Sahara India Paisa Refund: सहारा इंडिया का पैसा सरकार ने कर दिया है रिलीज, ये है चेक करने का आसान तरीका 

Sahara India Fund Refund: अपने पैसे को निवेश करने के लिए लोगों ने सहारा इंडिया में निवेश किया था, लेकिन सहारा की गलत नीतियों के कारण निवेशको का सारा पैसा डूब गया। लेकिन पिछले दिनों सरकार ने निवेशकों को ₹10000 भेजे थे और बची हुई राशि को अब भेजा जा रहा है। 

ऐसे में अगर आपने भी सहारा में पैसे इन्वेस्ट किए थे और अब रिफंड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। तो रिफंड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें। जहां सहारा इंडिया के रिफंड प्रोसेस को बारीकी से बताया गया है।

सहारा इंडिया से मनी रिफंड के लिए करना होता है आवेदन 

सहारा इंडिया में निवेश किए हुए पैसे वापस पाने के लिए आपको सारा इंडिया मनी रिफंड पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। जिसके तहत आवेदन किए हुए निवेशकों को पैसा वापस किया जाना शुरू किया जा चुका है। अगर आपका पैसा अभी आपके खाते में नहीं आया है, तो नीचे बताये गये तरीके को फॉलो करते हुए स्टेटस चेक करें। 

सहारा इंडिया में निवेश की गई राशि कब तक तक मिलेगी 

सहारा इंडिया से पैसे वापस पाने के लिए अगर आपने पहले ऑनलाइन आवेदन किया है। तो निश्चित तौर पर आपके अकाउंट में बहुत जल्द पैसे आएंगे, क्योंकि सरकार ने आवेदन किए हुए लोगों को पैसे भेजना शुरू कर दिया है। जैसा कि आप जानते हैं सारे इंडिया में ₹50000 तक के निवेशकों को पहली किस्त के तौर पर 10000 रुपए मिले थे, अब दुबारा उनको बचे पैसों की रकम वापस भेजी जा रही है। जो अब खाते में 45 दिन के अंदर ट्रांसफर हो सकती है।

Sahara India Refund Status चेक करने की प्रक्रिया 

  • सहारा इंडिया में निवेश किया पैसा वापस पाने के लिए सबसे पहले आपको सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल पर जाना होगा। 
  • जहां होम पेज पर Depositer Registration के जरिए पंजीकाण करें, अगर पहले से पंजीकृत हैं तो लॉगिन करें।
  • जहां आपको अपने मोबाइल नंबर या आधार कार्ड के अंतिम चार नंबरों को दर्ज कर कैपचा भरना होगा। 
  • और अंत में सबमिट के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर रिफंड का स्टेटस दिखाई देगा।

इस प्रकार सहारा इंडिया में फंसे हुए पैसे का रिफंड स्टेटस देख सकते हैं। जिसे आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के जरिए बेहद आसानी के साथ कर सकते हैं।

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: vplay4638@gmail.com

Leave a Comment