Uttarakhand DA Hike: प्रदेश सरकार ने शुरू हो रहे नवरात्रि से पहले राज्य के निगम, निकाय, पंचायत और प्राधिकरण संस्थाओं और अन्य सरकारी उपक्रमों में कार्यरत राज्य कर्मियों को महंगाई भत्ता का शानदार तोहफा दिया है। जिसके तहत 4% महंगाई भत्ता का लाभ प्रदेश के इन कर्मचारियों को मिलेगा।
35000 से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 35000 से ज्यादा कर्मचारियों को लाभ प्राप्त होगा। आपको बताते चलें कि सातवें, छठे और पांचवें केंद्रीय वेतनमान के अनुसार इन कर्मियों को 1 जनवरी 2024 से बढ़े हुई महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाएगा।
जनवरी 2024 से मिलेगा महंगाई भत्ते का लाभ
उत्तराखंड के राज्य कर्मियों को इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ 1 जनवरी 2024 से दिया जाएगा। राज्य सरकार ने 4% महंगाई भत्ते को बढ़ाने का फैसला किया है, जो कर्मचारी के हित में एक शानदार फैसला साबित होगा। आपको बताते हैं चलें कि पांचवें केंद्रीय वेतनमान में सार्वजनिक निकाय और उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए बढे हुए महंगाई भत्ते का भुगतान 1 जनवरी 2024 से किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने दिया था भरोसा
प्रदेश में चार प्रतिशत महंगाई भत्ते को लागू करने हेतु राज्य निगम कर्मचारी महासंघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में मुलाकात की थी। जिसके दौरान कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश राणाकोटी ने सरकार से बढे हुए महंगाई भत्ते को निगम कर्मियों के वेतन में जोड़कर देने की दरख्वास्त की थी।
इसके पश्चात सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के चार प्रतिशत बढ़े हुए महंगाई भत्ते को देने के लिए सुनिश्चित किया और कहा कि बहुत जल्द ही महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा।
सरकार ने लिया कर्मचारियों के हित में फैसला
मुख्यमंत्री के इस फैसले से राज्य कर्मचारियों की तरह निगम, निकाय और प्राधिकरण में काम करने वाले कर्मचारियों में खुशी की लहर है। 4% महंगाई भत्ता बढ़ाने की वजह से कर्मचारियों के जीवन में बदलाव देखने को परिलक्षित होता है।