7th Pay Commission: आने वाले इस दशहरा के पहले रेलवे केंद्रीय कर्मचारी को मोटा बोनस मिलने की संभावना जताई जा रही है। ऑल इंडिया फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी शिवगोपाल मिश्रा वित्तीय वर्ष 2324 के अंतर्गत सभी रेलवे कर्मचारियों के लिए प्रोडक्टिव लिक बोनस पर अनुमानित वेतन सीमा को निरस्त करने की मांग की थी आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कर्मचारियों को हर दशहरा पूजा पर एक अच्छा बोनस और छुट्टियां मिलती हैं। हालांकि यह पेमेंट कर्मचारियों की सैलरी पर आधारित होता है।
रेलवे कर्मचारी यूनिक और भारी मांग वाली ड्यूटीज करते हैं वह दूर दराज क्षेत्रों में जाकर अपनी ओर से पूरी सेवा प्रदान करते हैं जहां उन्हें अपनी बेसिक सुविधा भी उपलब्ध नहीं हो पाती लेकिन फिर भी वह काम पूरी ईमानदारी के साथ करते हैं इतनी मेहनत और कठिनाई के बावजूद भी सरकार द्वारा अनुमानित वेतन के आधार पर वेतन दिया जाना एक बड़ा सवाल हो सकता है।
एक लेख के मुताबिक भारतीय रेलवे कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव सर्वजीत सिंह के द्वारा यह बयान दिया गया था कि कर्मचारी का वर्तमान पीएलबी की गणना छठे वेतन आयोग से लगभग ₹7000 प्रति माह न्यूनतम वेतन को लेकर की जाती है। एवं सातवें वेतन आयोग के मुताबिक न्यूनतम वेतन को बढ़ाकर 18000 रुपए तक कर दिया गया है यह रेलवे कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से प्राप्त हो रहा है।
बोनस में संशोधन को लेकर कर्मचारियो की मांग
रेलवे कर्मचारी की बोनस को बढ़ाने की मांग कई सालों से चल रही है IREF ने इस मुद्दे पर जोर देकर कहां है की राज्य रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन की सैलरी के बराबर पीएलबी मिलना चाहिए। वर्तमान समय में कर्मचारियों को 17951 रुपए की मौजूदा पेमेंट को ₹7000 प्रति माह सैलरी के आधार पर कैलकुलेट करते हैं जो की एक रेलवे कर्मचारी इस सैलरी से बिल्कुल भी खुश नहीं है।
2023 में भारतीय रेलवे 1312 मेट्रिक टन के मुकाबले 1591 मेट्रिक टन का रिकॉर्ड माल लड़ने का रिकॉर्ड बनाया था जो सभी रेलवे कर्मचारियों के समर्पण को दिखता है। रेलवे कर्मचारी बड़ी ईमानदारी से अपनी नौकरी को करते हैं फिर भी उनके बोनस की मांग कई सालों से पूरी नहीं हो पा रही वित्त मंत्रालय के दबाव में आकर रेलवे बोर्ड ने पीएलबी करना फार्मूला में कटौती का प्रस्ताव जारी किया जिसके अंतर्गत केवल 76 दिनों के वेतन के बराबर बोनस देने का सुझाव दिया गया था। जिसके चलते सभी केंद्रीय कर्मचारी इस योजना से बिल्कुल भी खुश नहीं थे।
एआईआरएफ PLB पर संशोधन पर देगा जोर
AIRF ने सभी रेलवे कर्मचारी से अपील करते हुए कहां है कि सैलरी सीलिंग को हटाने के लिए हम सभी को इकट्ठा होना होगा और जोड़ देकर PLB में संशोधन करने का प्रस्ताव रखना होगा।
Is dasera main pensioners ko kya hoga???18 months ka to da pensioners ka katt liya,,,inko to bonus nahi milega??sarkar ko inkay upar dhyan hai???nahi